राजीव साहू का विधायक ट्रॉफी पर कब्जा
उज्जैन। गुलशनाबाद खेल नगरी जावरा में देशभक्ति के तरानों पर शरीर साधकों ने मांस पेशियों का अदभुत प्रदर्शन कर मध्य रात्रि तक खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत प्रदान की। मरहूम अनवर खान की स्मृति में आयोजित उस्ताद एवं विधायक ट्रॉफी राज्य स्तरीय 2 लाख केश प्राईज बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में राजीव साहू मांसपेशियों के मुकाबले में अव्वल रहे।
बाई सेप्स, चेस्ट, एब्डॉमिनल, ट्राइसेप्स, थाई, बेक मसल्स में राजीव भारी रहे तथा उस्ताद एवं विधायक ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर मिस्टर एम पी 2019 के टाईटल के खि़ताब, 31 हजार केश प्राईज, चमचमाती ट्रॉफी के अधिकारी बने। महात्मा गाँधी उत्कृष्ट विद्यालय जावरा के खेल मैदान पर मध्य प्रदेश की 36 जिला इकाइयों के 224 शरीर साधको ने देश भक्ति, स्वस्थ भारत, स्वच्छ इण्डिया, बेटी बचाओ की धुनों पर थिरकते हुये खेल प्रेमियों की दाद बटोरी। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी, मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान एवं रतलाम-जावरा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विधायक एवं उस्ताद ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का शुभारंभ आईपीएस अधिकारी अगम जैन, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, बॉडी बिल्डिंग प्रदेश अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी, पार्षद मुजफ्फर हूसैन, इंजीनियर गजेंद्र मेहता ने किया। अतिथि स्वागत राहुल ओस्तवाल, शाहीद खान, दिनेश शर्मा, डॉ कुलदीप त्रिवेदी ने किया। चैम्पियनशिप का प्रभावी संचालन शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। स्पर्धा के बेस्ट पोज़र उदित जोशी, बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर मोहम्मद अख्तर एवं बेस्ट मस्क्युलर मेन खि़ताब पर सुनील सोलंकी कब्जा जमाने में सफल रहे। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि विधायक जावरा राजेंद्र पाण्डे, रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना, इंदौर के नेता गोलू शुक्ला, राहुल यादव थे। स्पर्द्धा के निर्णायक पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, अमित कनोजिया, नरेंद्र मालवीय, शैलेन्द्र सिसोदिया, अकबर शेख अज्जू, डॉ. साजिद खान नीमच थे। तकनीकी सहायक राजेश भारती, अनिल चावंड थे। प्रदेश की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर का बॉडी शो दर्शनीय रहा। दिव्यांग्य बॉडी बिल्डर मोहन जाधव, सचिन कंडारे का बॉडी शो पर खेल प्रेमियों ने जबरदस्त तालियो से दाद दी।