किसान उपज भुगतान का 18 लाख और व्यापारियों से एक करोड़ रुपए लेकर फर्म-व्यापारी फरार
उज्जैन कृषि उपज मंडी में रामचंद्र टेकचंद की फर्म के संचालक कैलाश राजवानी के द्वारा किसानों और व्यापारियों से उपज खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है ।
किसानों का कहना है कि संंबंधित फर्म ने आरटीजीएस का भरोसा दिलाया था लेकिन पैसा एक सप्ताह बाद भी उनके खाते में नहीं आया। इसके बाद किसानों ने फर्म के खिलाफ मंडी समिति कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
किसानों के अनुसार करीब 18 लाख रूपये भुगतान बकाया है। मंडी के कुछ व्यापारियों ने भी संबंधित फर्म पर रुपए बकाया होने की बात कही। उनका कहना है कि व्यापारियों से भी रुपए लिए हैं। अनाज तिलहन व्यापारी एसोसिएशन को इसकी सूची सौंपी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित व्यापारी पर उनके भी रुपए निकल रहे हैं।
मंडी सचिव का कहना है कि अभी हमारे पास शिकायतें और व्यापारी भी आ रहे हैं उनकी लिस्टिंग कर उस पर कार्रवाई की जाएगी फर्म सील कर दी है। उधर, एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि किसी व्यापारी ने नियम के खिलाफ काेई काम किया है तो एसोसिएशन मंडी प्रशासन के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई कराएगी। इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत हुई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।