जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचायें, ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये
सांसद प्रो.मालवीय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय की अध्यक्षता में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अपराह्न में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। सांसद प्रो.मालवीय ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान नगर निगम उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागड़े को निर्देश दिये कि शहर में सफाईकर्मियों को शर्तों के अनुसार राशि उपलब्ध करवाई जाये। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव ने ग्राम आबादी के विस्तारीकरण होने से मजरे-टोलों का सर्वे कराने हेतु अभियान चलाकर वहां के निवासियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार डॉ.यादव ने उज्जैन तहसील के ग्राम गोंदिया में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का व्यवस्थित डिसपोजल होना चाहिये तथा मक्सी रोड स्थित ग्राम मोरीखेड़ी में ग्रामीणों को लाइट पीटीएस परिसर में लगे डीपी से जोड़ा जाये। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक डॉ.यादव ने बैठक में बताया कि अमृत मिशन योजना के अन्तर्गत शहर में जगह-जगह खुदाई का कार्य चल रहा है और आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है। इसके लिये सम्बन्धित एजेन्सी को निर्देशित किया जाये कि एक क्षेत्र में काम पूर्ण कर अन्य स्थान पर कार्य शुरू करे। बैठक में बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में जिले में 40 प्रतिशत घरों में मीटराईज्ड हो चुके हैं।