कार्तिक मेला प्रांगण में बुधवार को ही लगेगा पशु हाट
आभार सभा आयोजित कर व्यापारियों ने किया वरिष्ठ पार्षदों का सम्मान, बांटी मिठाईयां
उज्जैन। पशु व्यापारी संघ द्वारा प्रति सप्ताह लगने वाला पशु हाट पुनः बुधवार को लगाने पर व्यापारियों ने नगर निगम का आभार माना तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस मौके पर व्यापारियों ने वरिष्ठ पार्षदों का सम्मान भी किया।
कार्तिक मेला प्रांगण में आयोजित आभार सभा की अध्यक्षता राधेश्याम पहलवान ने की। मुख्य अतिथि पार्षद मुजफ्फर हुसैन, पार्षद सलीम कबाड़ी थे। संचालन जिया राना ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु व्यापारी भुरू भाई, कमल पहलवान, शैलेन्द्र यादव, पोपट भाई, चंदू भाई, युसूफ भाई, हरि काका सहित कई पशु व्यापारी सम्मिलित हुए। पार्षदों एवं वरिष्ठ व्यापारियों का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। आभार सलीम कुरैशी एवं जीवन गुरू ने माना। मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि पशु हाट वर्षों से कार्तिक मेला प्रांगण में ही लगता आ रहा है लेकिन कुछ समय पूर्व इसे बुधवार की बजाय रविवार को लगाने का निर्णय हुआ था लेकिन इस निर्णय के कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा था। इस पर व्यापारियों की मांग पर पुनः प्रयास कर हाट को बुधवार को लगाने का निर्णय नगर निगम द्वारा लिया गया।