सामुदायिक भवन का भूमिपूजन आज करेंगे जयवर्धनसिंह
सर्किट हाउस पर मिलेंगे कार्यकर्ताओं से-नागझिरी चौराहे पर होगा स्वागत
उज्जैन। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह के मुख्य आतिथ्य में विधायक रामलाल मालवीय द्वारा नरवर में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन आज 7 मार्च दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कमल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सर्किट हाउस पर विधायकद्वय महेश परमार, दिलीप गुर्जर, मनोज चावड़ा, मुरली मोरवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कमल पटेल द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। इससे पूर्व नागझिरी चौराहे पर कमल चौहान के नेतृत्व में जयवर्धनसिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा। कमल चौहान के अनुसार इस अवसर पर जयवर्धनसिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।