top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में होगा सिध्दचक्रमंडल विधान, दुर्लभ मति माताजी के मार्गदर्शन में हुई समाज की बैठक

श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में होगा सिध्दचक्रमंडल विधान, दुर्लभ मति माताजी के मार्गदर्शन में हुई समाज की बैठक


 
उज्जैन। श्री 105 आर्यिका रत्न दुर्लभमाताजी श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान हैं। नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, आराधना चल रही हैं। माताजी ने मंदिरजी में प्रस्तावित 13 मार्च से 21 मार्च श्री सिध्दचक्र विधान मंडल पूजा का जिक्र करते हुये प्रवचन में मंडल जी पूजा में सम्मिलित होने के लिये, जुडने के लिये साधर्मियो से यथाशिघ्र नामों की स्वीकारोक्ती के लिये एवं कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने की बात कही।
कार्यक्रम 11 मार्च से प्रारंभ होगा जिसमें सर्वप्रथम घट यात्रा सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी तत्पश्चात 12 मार्च को ध्वज वंदन एवं जाप प्रारंभ होंगे। उसी के साथ 13 मार्च से प्रातः 7 बजे से मंडप सिद्धि पात्र प्रतिष्ठा के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान प्रारंभ होगा जो 21 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन विधान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा एवं प्रतिदिन माता जी के सुबह 9 बजे प्रवचन भी होंगे। संपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें संपूर्ण समाज के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया। समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि इस दौरान ही साधर्मियों में से कुछ आस्था के भाव जागृत होकर विधान में सम्मिलित होने हेतु नाम जुड़वाएं एवं अधिक से अधिक लोग विधान में सम्मिलित हो इस हेतु माताजी ने आज अपने प्रवचन में सभी से विशेष रूप से सम्मिलित होने के लिए कहा। कार्यक्रम श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर मैं आयोजित किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से अध्यक्ष अशोक जैन गुना वाले, विमल चंद बाकलीवाल, सुनील जैन खुरई, गौरव लोहारिया, संजय लोहारिया, विनय गर्ग, सूरजमल जैन, इंद्र कुमार बड़जात्या, चेतन सोगानी, शैलेंद्र जैन, महावीर ज्ञानपीठ महिला मंडल, अनेकांत युवा मंडल एवं सकल जैन समाज के तहत यह विधान आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए आचार्य श्री 108 श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के पावन आशीर्वाद एवं वंदनीय आर्यिका माता श्री आदर्श मति माताजी की आज्ञा से एवं आशीर्वाद से वंदनीय आर्यिका 105 दुर्लभ मति माताजी  ससंघ के सानिध्य में होने जा रहा है। संपूर्ण दिगंबर जैन समाज के मंदिरों के प्रतिनिधिमंडल एवं अध्यक्ष और सचिव नेभी माता जी को श्रीफल बैठकर आशीर्वाद लिया जिसमें प्रमुख रूप से प्रकाश चंद कासलीवाल, शिखर चंद लुहाड़िया, पवन बोहरा, नरेंद्र बड़जात्या, अशोक मोदी, अशोक जैन सर, अशोक जैन चाय वाले व महिला मंडल समिति के उषा कासलीवाल, इंदु दोषी, मंजूषा गंगवाल, भावना जैन, ज्योति जैन, रवि कांता जैन, वर्षा जैन खुरई, अर्चना कासलीवाल, अर्चना सिंघाई, वीरबाला कासलीवाल, स्नेह लता सोगानी आदि समस्त मंदिरों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a reply