top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन समाज का परिचय सम्मेलन 7 अप्रैल को, पंजीयन 20 मार्च तक

जैन समाज का परिचय सम्मेलन 7 अप्रैल को, पंजीयन 20 मार्च तक


 
उज्जैन। श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल साजनान (छोटे साथ) समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 7 अप्रैल रविवार को होगा जिसमें परिचय पुस्तिका का विमोचन भी होगा। इसके लिए पंजीयन की तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। फार्म जमा करने के लिए उज्जैन में तीन सेंटर बनाए गए हैं।
अभा जैन ओसवाल साजनान फेडरेशन इंदौर के तत्वावधान में आयोजित इस षष्ठम सम्मेलन में देश विदेश के समाजजन शामिल होंगे। विवाह योग्य युवक-युवती के साथ 2 अभिभावक उपस्थित रह सकेंगे। आवेदन में विवाह योग्य प्रत्याशी के रंगीन चित्र सहित समस्त जानकारी भरी जाएगी। प्रत्याशी की समस्त जानकारी साजनान परिचय दर्पण 2019 में प्रकाशित की जाएगी जो अभिभावक आवेदन भरेंगे लेकिन सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सकेंगे उनके बेटे-बेटी के नाम भी परिचय दर्पण में प्रकाशित किए जा सकेंगे। सम्मेलन में सहभागिता करने वाले परिजनों को यह परिचय पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी। लाभ मंडपम, अभय प्रशाल इंदौर में आयोजित सम्मेलन में प्रत्याशियों का मंच से परिचय कराया जाएगा। आयोजन स्थल पर दोनों पक्षों के साथ बैठकर चर्चा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उज्जैन में फार्म प्राप्त कर जमा करने के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। समाजजन अपने आवेदन महेन्द्र कटपीस सेंटर नईपेठ पर महेन्द्र नाहर, श्री महावीर जैन रंगमहल धर्मशाला में पूरालाल गांधी तथा खाराकुआं पर प्रकाशचंद नाहर से प्राप्त कर वहां जमा करा सकते हैं। पिछले दिनों स्थानीय ओसवाल धर्मशाला पर समाजजनों द्वारा सम्मेलन के बैनर का विमोचन भी किया गया है। महेन्द्र नाहर ने बताया कि इसके लिए विभिन्न शहरों में भी केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। 

Leave a reply