top header advertisement
Home - जरा हटके << खूबसूरत दिखने के लिए महिला ने करवाई 200 बार सर्जरी

खूबसूरत दिखने के लिए महिला ने करवाई 200 बार सर्जरी



हर किसी को अलग दिखने का शौक होता है। अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग खाने-पीने में बदलाव से लेकर एक्सर्साइज करते हैं। वहीं हीरोइनों और मॉडल्स के ऐसे किस्से सुने होंगे, जो प्लास्टिक सर्जरी करवाती है। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, एक महिला ने सबसे अलग दिखने के लिए अपने शरीर से हड्डियों को ही निकलवा दिया है। जी हां, ये सच है।

इस औरत का नाम पिक्सी फॉक्स है। पिक्सी फॉक्स ने कार्टून जैसा दिखने के लिए 200 से ज्यादा बार सर्जरी कराई और उसके लिए करोड़ो रुपए खर्च किए।

आपको जानकर हैरानी होगा कि इस औरत ने कार्टून कैरक्टर के जैसा दिखने के लिए अपने शरीर से 6 पसलियां ही निकालवा लीं, जिसमें इनका कुछ खर्च 120,000 रुपए आया।

सर्जरी के बाद इनकी कमर का साइज महज 16 इंच रह गया।

वहीं सर्जरी से पहले इनकी पिक्सी का बॉडी शेप 30, 24, 34 था।

Leave a reply