संभागायुक्त एवं आईजी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री अमृतलाल अमृत का सम्मान किया
शहीदों के बलिदान एवं सैनिकों के शौर्य को समर्पित ‘भारतीयम’ कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशों के परिपालन में जिला मुख्यालय पर विक्रम कीर्ति मन्दिर में राष्ट्रप्रेम एवं शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीयम’ कार्यक्रम 3 मार्च की शाम को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री अमृतलाल अमृत का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सन्देश का वाचन किया। कार्यक्रम में अनामिका, ज्वलंत शर्मा आदि की टीम के द्वारा शहीदों एवं सैनिकों के शौर्य पर देशभक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री अमृतलाल अमृत, संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सुश्री अनुभूति शर्मा, श्री नरेन्द्र ठाकरे एवं उनकी सुपुत्री वेदही ठाकरे आदि ने सुन्दर गीतों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, अपर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, शिक्षा विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री संजय गोयल, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तथा सुधिजन आदि उपस्थित थे।