top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने देखा बोहरा समाज का व्यापार मेला

प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने देखा बोहरा समाज का व्यापार मेला


 

    उज्जैन । लोक निर्माण, पर्यावरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने उज्जैन प्रवास के दौरान फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल परिसर में आयोजित बोहरा समाज का व्यापार मेला देखा। व्यापार मेले की प्रभारी मंत्री ने भूरि-भूरि प्रशंसा कर कहा कि अगली बार और समाज के द्वारा व्यापक पैमाने पर व्यापार मेला आयोजित किया जाये। इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि व्यापार मेले में आम जनता जुड़ सके और मेले में अधिक से अधिक खरीददारी कर सके, तभी मेला सार्थक होगा। इस अवसर पर तराना विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, अल तिजारत राबियत आमिल शेख अली अजंगर भाई, आमिल शेख अब्बास भाई, आमिल शेख इबने मईदिन आदि उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने व्यापार मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया।    

Leave a reply