नल-जल योजना में दी एक बीघा जमीन दान
ताजपूर के पूर्व सरपंच और विधायक मालवीय के प्रयासों से क्षेत्रवासियों की बुझेंगी प्यास
उज्जैन। वर्षों से पेयजल व्यवस्था से परेशान ताजपुर को अब नल-जल योजना का लाभ मिलेंगा। क्षेत्रवासियों की इस गंभीर समस्या का हल ताजपुर के पूर्व सरपंच द्वारा दान में दी गई एक बीघा जमीन और विधायक मालवीय के प्रयासों से योजना के लिए करोड़ों रूपए की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।
ताजपुर में पेयजल समस्या को लेकर परेशान रहवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है, क्योंकि घट्टिया विधायक रामलाल के प्रयासों से पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत हुए 2 करोड़ 96 लाख 99 हजार रूपए पर जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है। वहीं क्षेत्र में नल-जल योजना के लिए ताजपुर के ही पूर्व सरपंच सिंकदर खान ने अपनी एक बीघा जमीन जो कि तालाब के समीप थी उसे दान कर दी है, ताकि उक्त जमीन से पाईप लाइन के जरिये ताजपुर वासियों को पानी मिल सके। साहिबखेडी योजना के अंतर्गत जल्द ही पाईप लाईन के जरिये ताजपुर में वर्षो से जो पेयजल समस्या बनी हुई है उसका निराकरण हो जाएंगा।
12 हजार लोगों को मिलेंगी राहत
घटिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित ताजपुर में लगभग 12 हजार से अधिक लोग निवासरत है, लेकिन यहां पेयजल व्यवस्था के कोई पुख्ता इंतजाम नही होने से क्षेत्रीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार गिर रहे जलस्तर के कारण यहां के नलकूप खनन भी दम तोड़ रहे है। जानकारों के अनुसार यहां का जल स्तर लगभग 650 फीट नीचे चला गया है। लेकिन अब इन 12 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से जल्द ही राहत मिल जाएंगी।
विधायक मालवीय का किया सम्मान
क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का निदान करने की पहल करने वाले घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय का ताजपुर में पूर्व सरपंच सिंकदर खान के नेतृत्व में मेव समाज सदर निसार मेव, साहिल देहलवी, गुफरान लाला, आबिद भाई मुल्तानी, अर्जुन सोलंकी, मुकेश बेगाना, रईश शाह, इमरान लाला आदि मौजूद थे।