श्रमिकों ने मनाई दीवाली, चंदा करके बांटी मिठाई
उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुए मध्यप्रदेश शासन से शीघ्र भुगतान की मांग
उज्जैन। मिल मजदूर सघ श्रम शिविर कोयला फाटक पर रविवार को दीपावली पर्व जैसा माहौल था। श्रमिकों ने हार फूलों से श्रमिक नेताओं को लाद दिया तथा सैकड़ों श्रमिकों ने चंदा करके मिठाई वितरित की गई।
रविवार को बिनोद मिल्स श्रमिकों की बैठक पं. हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, लक्ष्मीनारायण रजक, लक्ष्मीनारायण वर्मा, मेवाराम, शंकरलाल वाडिया, रामनारायण कुवाल, सोहनलाल लोदवाल मुख्य वक्ता थे। मजदूरों ने मांग की कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुए मध्यप्रदेश शासन 28 वर्षों से परेशान मजदूरों का भुगतान शीघ्र करें।