विधानसभा अध्यक्ष् नर्मदा प्रसाद प्रजापति के आतिथ्य में मनेगा श्री यादे माता स्मरण दिवस
उज्जैन। प्रजापति (कुम्हार) समाज की आराधा मां श्री यादे का स्मरण दिवस महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्यतापूर्ण रूप से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि देश के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में होलिका दहन के उपरांत आने वाली शीतला सप्तमी से श्री यादे माता का स्मरण दिवस प्रजापति समाजजनों द्वारा तहसील एवं जिला स्मर पर अपार श्रध्दा एवं विश्वास से मनाया जाता है। प्रजापति समाजजनों द्वारा इस दिन संपूर्ण भारतवर्ष में जहां-जहां भी कुम्हार (प्रजापति) समाज के लोग निवास करते हैं वहां वे एक दीप माता की चौखट पर अवश्य लगाते हैं एवं हर्ष के साथ त्यौहार मनाते है। चौरासी संघ के समन्वयक संयोजक छगनलाल चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष यह महोत्सव 27 मार्च बुधवार को अभा श्री यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला रामघाट पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया रहेंगे। विशेष अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री पारसचंद्र जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, विधायक डॉ. मोहन यादव, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, मनगंवा विधायक पांचूलाल प्रजापति, चंदला विधायक राजेश प्रजापति, विधायक महेश परमार, युवा कांग्रेस नेता चेतन यादव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों का अभिनंदन समाज द्वारा किया जाएगा। शोभायात्रा प्रभारी कैलाश प्रजापत ने बताया कि दोपहर 3 बजे कलश यात्रा एवं चल समारोह के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। चल समारोह श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा एवं शहर के मार्गों से होता हुआ श्री यादे माता मंदिर रामघाट पर पहुंचेगा। यहां माता की महाआरती के उपरांत अतिथि सत्कार एवं मातृशक्तियों को सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अशोक उदयवाल एवं गुलाबचंद्र प्रजापत ने इस अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार सहभागिता करें एवं एक दीपक माता की चौखट पर प्रज्जवलित करें। यह कार्यक्रम प्रजापति समाज के आपसी सहयोग एवं संगठन के प्रति निष्ठा एवं धार्मिक आस्था का प्रतक है। अतएव अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य के भागी बने। प्रचार प्रसार प्रमुख राजूबाबा एवं दिनेश कुंभकार एवं संघ पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए मुद्रित बहुरंगीय स्टीकर का विमोचन भी किया गया। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र लाडूना के अनुसार सर्वश्रीसंघ के अति. अध्यक्ष मांगीलाल बिलोटिया, मुख्य सचिव लीलाधर कुंभकार, बद्रीलाल चावड़ा, कैलाश बोबरिया, राधेश्याम प्रजापति, जीतमल नगरिया, जगदीश ताराचंद्र, नंदकिशोर हिरालाल, दुलीचंद्र, लक्ष्मीनारायण बुलेट, मिश्रीलाल, कन्हैयालाल दामाद, रामचंद्र भैया, मुन्ना भैया, प्रहलाद, रामचंद्र नागू, नरसिंग ठेकेदार, रमेशचंद्र मुन्नालाल, अनंतनारायण, अंबाराम मोतीलाल, सुरेश पटेल, राजू पटेल, सालगराम, सुरेश बिलोटिया, नंदराम चुन्नीलाल, श्याम पटेल, किशोर कुमार तनोडियावाले, दीपक दयाराम, राधाकिशन प्रजापत, पारस बिलोटिया, मनोहर सुरासा, एड. मनोहर प्रजापत, रवि प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, दिनेश प्रजापत भैरूगढ़, अजय नगरिया, रोहित नाडूना, संतोष मंत्री, शेखर प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, प्रो. सचिन नगरिया आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है। यह जानकारी समाज प्रवक्ता प्रकाश प्रजापत ने दी।