डॉ गर्ग मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में सांसद प्रतिनिधि बने
उज्जैन। शहर के प्रख्यात फिजीशियन डॉ. विमल कुमार गर्ग पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए गए हैं। मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एवं समिति के सचिव द्वारा प्रसारित प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। आप पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं। डॉ. गर्ग संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं के लिए सतत प्रयास करेंगे। इष्ट मित्रों ने आपको बधाई प्रेषित की है।