श्री त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि महोत्सव आज से
तीन दिवसीय महोत्सव में कल होंगे सेहरा दर्शन, महाआरती-मंगलवार को लगेगा लड्डूओं का महाभोग
उज्जैन। श्री त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर (छोटे महाकाल) फ्रीगंज में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव आज से प्रारंभ होगा। रविवार सुबह रूद्राभिषेक होगा तथा विशेष श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी।
मंदिर के पुजारी पं. शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सोमवार को सुबह महादेव का पंचामृत अभिषेक और आरती के पश्चात खिचड़ी और ठंडाई वितरण प्रारंभ होगा जो दिनभर चलेगा। शाम 6 बजे सेहरा दर्शन होगा तथा रात 8 बजे क्षिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती होगी जिसमें घोड़ी, बैंड बाजा, ताशा पार्टी की गगनभेदी धुनों पर बाबा की भक्ति होगी। महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण का आयोजन होगा। वहीं मंगलवार सुबह आरती के पश्चात लड्डू का महाभोग लगेगा। पं. व्यास के अनुसार महोत्सव को लेकर मंदिर पर साज सज्जा की जा रही है, महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। इस दौरान हजारों भक्त बाबा के दर्शन कर धर्मलाभ लेंगे।