कलेक्टर ने ‘गर्भधारण व प्रसूति पूर्व निदान अधिनियम’ के तहत निरीक्षण दल गठित किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ‘गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति निदान तकनीक अधिनियम-1973’ के सफल क्रियान्वयन हेतु निरीक्षण दल का गठन कर अधिकारियों और सदस्यों को नियमित निरीक्षण के लिये आदेश जारी कर दिये हैं। दल में डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी, अपर तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ चरक भवन डॉ.सुनीता शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ चरक भवन डॉ.यूपीएस मालवीय और श्रीमती श्रद्धा व्यास को सम्मिलित किया गया है।