जिले में पेयजल परिवहन की स्थिति निर्मित न हो,पीएचई एवं जल संसाधन विभाग से समन्वय कर पेयजल समस्या से निपटा जाये
कलेक्टर ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने माह के प्रथम शनिवार को ली जाने वाली नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में पेयजल परिवहन की स्थिति निर्मित न होने पाये, इसलिये पीएचई एवं जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित कर वैकल्पिक व्यवस्था के लिये पेयजल समस्या से निपटा जाये। बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान नगरीय निकायों की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टि से उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान रोजगार योजना की समीक्षा की और अधिक से अधिक नगरीय निकायों के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाये। बैठक में बताया कि जिले में 1596 युवाओं को सूचना देकर ऑन बोर्डिंग के लिये बुलाया गया और जिले में 1188 युवा उपस्थित हुए। इन युवाओं को अपने-अपने ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाये। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। दोनों योजनाओं में जिले में 1104 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की भी समीक्षा की और प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में नगरीय निकायों में 679 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। नगर निगम उज्जैन में 432, नगर पालिका नागदा में 68, नगर पालिका खाचरौद में 43, नगर पालिका बड़नगर में 59, नगर पालिका महिदपुर में 28, नगर पंचायत तराना में 28, नगर पंचायत उन्हेल में 7 और नगर पालिका माकड़ोन में 14 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की भी समीक्षा की। बैठक में इस दौरान बताया गया कि जिले की नगरीय निकायों में 4259 हितग्राहियों को योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। इसमें 978.17 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों को आवास बनाने के लिये उपलब्ध कराई गई। अभी तक जिले की नगरीय निकायों में 2564 आवास पूर्ण हो चुके हैं और 1695 आवास प्रगति पर हैं।
बैठक में उज्जैन नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े, नगर निगम पीएचई के अधीक्षण यंत्री सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।