निजी फायदे के लिए गरीब बस्ती के उपर से निकाल रहे हेवी लाईन
विरोध में रहवासियों ने कार्यपालन यंत्री, भवन अधिकारी को की शिकायत
उज्जैन। मॉडल स्कूल के पास ऋषिनगर फीडर 11 केवी लाईन पर्यावरण वानिकी को समाप्त कर भवन निर्माण करने तथा कतिपय लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाईन का स्थानांतरण गरीब बस्ती के उपर से किये जाने के विरोध में गरीब बस्ती कमला नेहरू नगर, सार्थक नगर, ग्राम नानाखेड़ा के रहवासियों ने म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. कार्यपालन यंत्री तथा झोन 6 के भवन अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
रहवासियों ने शिकायत में कहा कि ग्राम नानाखेड़ा सर्वे क्रमांक 231 (ग्रीन बेल्ट के भाग पर), मॉडल स्कूल के पास, वन मंडल उज्जैन सामान्य द्वारा पर्यावरण वानिकी रोपण वर्ष 2011 क्षेत्रफल 0.5 हेक्टेयर, रोपित पौधे की संख्या 425 किया गया था जिसे सेठी परिवार द्वारा नष्ट कर भवन निर्माण बिना निगम अनुमति के किया गया है एवं वर्तमान में भी उक्त खुले स्थान पर ऋषिनगर फीडर की 11केवी लाईन जो कि पर्यावरण वानिकी के पास से जा रही है, अपने निजी स्वार्थ को सिध्द करने हेतु नगर निगम व विद्युत मंडल के इंजीनियरों की मिली भगत से ग्रीन बेल्ट की भूमि पर भवन निर्माण करने व उच्च दाब विद्युत लाईन को गरीब बस्ती के उपर व नजदीक पर स्थानांतरण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। गरीब बस्ती के रहवासियों द्वारा आपत्ति लिये जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा उक्त कार्य जबरदस्ती कराया जा रहा है जिसे रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर देवीसिंह, संजय सगुप्ता, देव सरवर, मयंक सक्सेना, सोनू कुमायू, सौदान, बाबूलाल, कालाराम, अंतरबाई, उषा, विजय आदि के द्वारा मांग की गई कि उक्त लाईन शिफ्टिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवाया जाए एवं ग्रीन बेल्ट की जमीन पर हो रहे अवैध भवन निर्माण एवं प्रस्तावित भवन निर्माण के कार्य तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु कार्यवाही करें।