टाईम इज मनी नही रहा अब टाईम इज सुख, परिवार और रिश्ते है
उज्जैन। बच्चे परमात्मा की बड़ी कृपा का फल है नही तो उस में धर से पुछों जो इस सुख से वंचित है अब वो समय गया जब टाईम ईज मनी था अब तो लोग मिनटो मे पैसा कमा लेते है अब टाईम से सुख है टाईम से परिवार है टाईम से रिश्ते है नही तो सब समाप्त हो जाऐगा।
उक्त बात श्री राम कथा में बाल लीला का वर्णन करते हुऐ कथाव्यास पं सुलभ शांतु गुरु जी ने कही। आपने कहा कि माता पिता बच्चो से अधिक समय तो आजकल फेसबुक और वाट्सअप को देते है बच्चै घर के पौधे है उनको आप के समय और देखरेख की आवश्यकता है यदि पौधे को समय पर पानी खाध देखरेख न करो तो वो या तो नष्ट हो जाऐगा अथवा तो बिना आकार का पौधा बन कर विकसीत होगा । आज आप बच्चो को समय नही देंगे जब उन्हे आवश्यकता है को कल ऐसा समय आता है जब आपको उनकी आवश्यकता होगी तो वो आपको समय नही देंगे। श्री महारत्नेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा नवनिर्मित मंदिर में श्री महारत्नेश्वर महादेव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ यज्ञाचार्य आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री ब्रह्माचारीजी श्रीश्री विद्याधाम इंदौर द्वारा प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अरुण व्यास, दिनेश खंडेलवाल, अरुण गट्टानी, अमित कुमार चारी, मनोज श्रीवास्तव, नीरज राठौड़, गोरधन ’दास राजधानी, अरुण मिश्रा, वैभव सिंह चौहान, अमित कोठारी, विशाल यादव, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।