शहीदों के सेवार्थ की राशि भेंट
उज्जैन। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों के परिवारों के सेवार्थ माहेश्वरी सोशयल क्लब उज्जैन द्वारा कलेक्टर शशांक मिश्रा को सम्मानजनक राशि का ड्राफ्ट भेट किया गया।
जानकारी देते हुए माहेश्वरी सोशयल क्लब उज्जैन के अध्यक्ष राजीव सोमानी ने बताया कि देश की सीमाओं पर खड़े जवान हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। हम उनके इस बलिदान का सम्मान करते हैं, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पितकर उनके परिवारों के सहायतार्थ राशि भेंट कर रहे हैं। श्री सोमानी ने बताया कि कलेक्टर शशांक मिश्रा को ड्राफ्ट के रूप में उक्त सहायता राशि प्रदान की गई। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष राजेश कासट, सचिव नितेश कासट, सहसचिव राकेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल लड्डा, संरक्षकद्वय सत्यनारायण सोमानी, कमलेश मंत्री व सदस्यगणों में शैलेंद्र गांधी, गौरव मालपानी, संजय राठी, जितेंद्र राठी, शैलेश माहेश्वरी, पियूष डागा, प्रवीण पलोड़ आदि सदस्यगण उपस्थित थे।