महाशिवरात्रि उत्सव एवं श्री गंगेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से
उज्जैन। महाशिवरात्रि उत्सव एवं श्री गंगेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन लक्ष्मीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज से प्रारंभ होगा। महोत्सव में हवन, शोभायात्रा तथा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
शिवभक्त परिवार के हंसमुख चौहान एवं सत्यनारायण कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को भगवान को निमंत्रण दिया जाएगा एवं हवन का आयोजन होगा। वहीं कल 3 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हवन, 4 मार्च को सुबह 9 से 12 बजे तक हवन तथा दोपहर में 1 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं अंतिम दिन 5 मार्च को महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं यजमान श्यामसुंदर श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण टोपे, सत्यनारायण कुमावत, हंसमुख चौहान, धीरज रामगोपाल गोमे, आशीष नानूराम कुमावत, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, संदीप कुशवाह ने अधिक से अधिक संख्या में धर्मलाभ लेने का अनुरोध शहर की धर्मप्राण जनता से किया है।