प्रभारी मंत्री ने आयुष्मान योजना अन्तर्गत शिविर का शुभारम्भ किया
जो लोग आयुष्मान योजना के दायरे में नहीं आते, उनकी सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से की जायेगी
उज्जैन । प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज चरक अस्पताल में आयुष्मान योजना अन्तर्गत निरामय शिविर का शुभारम्भ समारोहपूर्वक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत मुफत मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इलाज के अभाव में अब कोई भी व्यक्ति दम नहीं तोड़ेगा। जो लोग आयुष्मान योजना के अन्तर्गत नहीं आते हैं और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका इलाज करने के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को वर्गीकृत करने का काम उनकी सरकार द्वारा पहले भी किया गया है। प्रभारी मंत्री ने डॉक्टर्स से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये काम करें। जिला अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता इतनी ऊंचाईयों तक ले जायें कि लोग प्रायवेट अस्पतालों की ओर दौड़ न लगायें।
प्रभारी मंत्री ने शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, सर्वश्री महेश सोनी, कमल पटेल, मनीष शर्मा, रवि शुक्ला, रवि राय, बीनू कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, डॉ.विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनसेवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप नाडकर्णी ने किया।