2 व्यक्तियों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम ईसनखेड़ी के कृषक श्री सागरमल पिता रामचन्द्र की कृषि भूमि पर स्थित कुए के गहरीकरण कार्य के दौरान पैर फिसलने से उपचार के दौरान मृत्यु होने पर वैध वारिस पत्नी श्रीमती गीताबाई को कलेक्टर ने 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार खाचरौद तहसील के ग्राम बिलवानिया के कृषक श्री प्रेमनारायण पिता रणछोड़ की कृषि कार्य करने के दौरान थ्रेशर मशीन की चपेट में आने के कारण मृत्यु होने पर वैध वारिस पत्नी श्यामलताबाई को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।