2500 रक्तदाताओं की डायरेक्ट्री ‘नीड ब्लड डोनेशन ग्रुप’ का हुआ विमोचन
उज्जैन। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कई बार रक्त की आवश्यकता होती है जिसकी व्यवस्था आम व्यक्ति द्वारा शीघ्रता से नहीं की जा पाती, ऐसे में कई बार मरीज की जान पर बन आती है इसी के मद्देजर नीड संस्थान द्वारा बुधवार को शहीद पार्क पर 2500 रक्तदाताओं की डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया गया। जिसमें रक्त दान करने वाले युवाओं के नाम और नंबर ब्लड ग्रुप समेत दर्ज किये गये हैं।
नीड ब्लड डोनेशन ग्रुप के संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि समाज सेवी स्व. अनिल चौबे की पुण्य तिथि के अवसर पर बुधवार शाम शहीद पार्क पर विहिप प्रांत संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, ब्लड बैंक प्रभारी एसएन भिलवार, कर्मचारी नेता संजय चौबे, प्रमिला यादव के आतिथ्य में रक्त समूह डायरेक्ट्री ‘नीड ब्लड डोनेशन ग्रुप’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महेश कुमावत, आकाश तिवारी, खेलेन्द्र राठौर, मेहरबान वर्मा, रूमिल जैन, चंदू बना, इमरान शेख, प्रशांत चौबे आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक अंकित चौबे ने बताया की ग्रुप के युवाओं ने एक ऐसी डाइरेक्टरी का निर्माण किया है जिसमें कभी भी, किसी भी आम आदमी को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी भटकना नही पड़ेगा। कोशिश यही रहेगी कि अब रक्त की कमी से किसी भी इंसान की जान नही जाए। पुस्तिका में लगभग 2500 लोगों की विस्तृत जानकारी है जिसमे नाम ,ब्लड ग्रुप, मोबाइल नम्बर दर्ज है। जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता होगी तब वह सीधे एक्टिव डोनर को फ़ोन लगा कर उनसे मदद ले सकेंगे। रक्तदाता की उपलब्धता से लेकर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 24 घण्टे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पुस्तिका ब्लड बैंक, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल एवं सामाजिक-धार्मिक, राजीनीतिक कार्यालयों पर भी उपलब्ध रहेगी। ग्रुप का लक्ष्य अगले वर्ष तक 11000 लोगों को इस पुस्तिका में जोड़ना है। जिससे किसी भी समय कितने भी यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद आसानी से हो जाए।