top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने खातेगांव व कन्नौद में किसानों को ऋण माफी के स्वीकृति पत्र व सम्मान पत्र वितरित किए

देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने खातेगांव व कन्नौद में किसानों को ऋण माफी के स्वीकृति पत्र व सम्मान पत्र वितरित किए


 

खातेगांव तहसील में लगभग 20 हजार किसानों की 20 करोड़ रुपए की ऋण माफी

कन्नौद तहसील में 40 हजार किसानों के लगभग 100 करोड़ रुपए के ऋण माफी

खातेगांव में 12.50 करोड़ रुपए लागत के शासकीय महाविद्यालय के

नवीन भवन निर्माण का किया भूमि पूजन
देवास जिला प्रभारी मंत्री ने मंच पर अन्नदाता किसानों को कुर्सियों पर बैठाया

तथा स्वयं अतिथियों के साथ बैठे मंच के फर्श पर

    उज्जैन । उज्जैन संभाग के देवास जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बुधवार को खातेगांव व कन्नौद में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के स्वीकृति पत्र प्रतीक स्वरूप वितरित किए। खातेगांव तहसील में लगभग 20 हजार किसानों की 20 करोड़ रुपए की राशि के ऋण माफी तथा कन्नौद तहसील में लगभग 40 हजार किसानों के 100 करोड़ रुपए की राशि के ऋण माफी के स्वीकृति पत्रों व सम्मान पत्रों के वितरण की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान खातेगांव व कन्नौद तहसील के किसानों में जय किसान ऋण माफी योजना के स्वीकृति पत्र व सम्मान पत्र पाकर खुशी की लहर दिखाई दी।

    कन्नौद में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मंच पर 20 किसानों को बुलाकर कुर्सियों पर बैठाया तथा स्वयं अतिथियों के साथ मंच के फर्श पर बैठे। प्रभारी मंत्री द्वारा अन्नदाता किसानों को मंच की कुर्सियों पर बैठाकर सम्मान देने की भावना की उपस्थित जनसमुदाय ने भूरि-भूरि प्रंशसा की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक-एक कर वचन पत्र के सभी वायदों को पूरा कर रहे हैं। किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ कर सबसे बड़ा वचन निभाया है। उन्होंने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना में प्रदेश के लगभग 55 लाख तथा देवास जिले में 01 लाख 21 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि किसानों से  ऋण माफी के गुलाबी, हरे व सफेद रंग के आवेदन भरवाए गए हैं, ताकि ऋण माफी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली का बिल भी आधा कर दिया है। एक सौ यूनिट बिजली तक 100 रुपए बिल का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 हार्स पावर का कनेक्शन लेने पर किसानों को अब 7 हजार के बजाय साढ़े 3 हजार रुपए देने होंगे, वहीं 10 हार्स पावर के लिए 14 हजार रुपए के बजाय 7 हजार रुपए देना होंगे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ा दी गई है तथा अब वृद्धजनों को 300 रुपए के स्थान पर 600 रुपए देने शुरू कर दिए हैं। इसे आगे बढ़ाकर एक हजार रुपए करने का वचन भी सरकार पूरी करेगी।

सकारात्मक सोच वाली सरकार है- प्रभारी मंत्री श्री पटवारी

    मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सकारात्मक सोच वाली जनता की सरकार है। प्रदेश के विकास में तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता के सभी वर्गों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया जाए ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सके जो अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे उनको साधुवाद मिलेगा और जो जिम्मेदारी से नहीं करेंगे उनके विरूद्ध सरकार कार्रवाई करेगी। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित जनसमूह के साथ एक मिनिट का मौन रखा।

 

खातेगांव में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन

    खातेगांव में प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने शासकीय महाविद्यालय  के नवीन भवन का भूमि पूजन किया। यह भवन 12.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों में जनपद पंचायत कन्नौद के अध्यक्ष श्री ओम पटेल, श्री श्याम होलानी, श्री कैलाश कुंडल, एसडीएम कांशीराम बड़ौले, उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत, महाप्रबंधक सहकारिता बैंक केएन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Leave a reply