भारतीय सीमा में पाक विमान के घुसने की सूचना, पुष्टि बाकी
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद खबर है कि पाकिस्तान एयरफोर्स का एक विमान भारत में घुस आया है। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हवाई सीमा का यह उल्लंघन किया गया है। हालांकि सेना की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं बड़गाम में क्रैश हुए मिग-21 विमान को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह विमान पाक लड़ाकू विमानों की हरकत का पता लगाने के लिए उड़ा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कहा गया कि मिग-21 तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस बीच, श्रीनगर का हवाई अड्डा नागरिक विमानों के लिए रोक दिया गया है। अब यहां से सिर्फ सेना के विमान ही उड़ान भरेंगे।