बालाकोट में तैयार किये जा रहे थे 42 सुसाइड आतंकी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 13वें दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अपना हिसाब बराबर कर लिया. इसमें आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए है. भारत ने बालाकोट में आतंकियों के उन ठिकानों पर हमले किए हैं जहां 42 आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित किया जा रहा था.
भारत की खुफिया एजेंसियों को आतंकियों की ऐसी सूची हाथ लगी जिससे साफ होता है कि 42 आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. खुफिया एजेंसियों को ये सूची पाकिस्तान के बालाकोट में सक्रिय अपने सूत्रों के जरिये मिली है. वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि सुरक्षा मामलों को लेकर हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी सूचना साझा की. उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के हमले में जैश के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं.
एयर स्ट्राइक में जो आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं वे कोई आम आतंकी ठिकाने नहीं थे. एयर फोर्स ने आतंकियों के स्वीमिंग पूल और ट्रेनिंग के ढांचे को नष्ट कर दिए हैं. आतंकियों के लिए ट्रेनिंग ढांचे को पाकिस्तान आर्मी और वहां की खुफिया एजेंसी ISI ने तैयार किया था. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद 15 फरवरी को ही वायु सेना प्रमुख धनोआ ने NSA को आतंकी संगठनों के शिविरों पर स्ट्राइक की योजना के बारे में बताया था.
सूत्रों ने हमले के लिए बालाकोट को चुने जाने की वजह भी बताई. कहा जा रहा है कि पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश पाकिस्तान के बालाकोट में CRPF काफिले की योजना आतंकियों ने तैयार की थी. बोलकोट में एयर स्ट्राइक की एक दूसरी वजह यह भी रही क्योंकि पाकिस्तान की सेना नियमित तौर पर इस इलाके में आतंकियों को प्रशिक्षित करती है ताकि भारत के खिलाफ हमला किया जा सके.
मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया गया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं. विदेश सचिव विजय के. गोखले ने बताया कि आज तड़के खुफिया अभियान में बालाकोट में जेईएम के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारत ने हवाई हमला किया.