कुंभ में काम कर रहे सफाईकर्मियों के पीएम मोदी ने धोएं पैर, किया सम्मानित
प्रयागराज कुंभ से एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचते ही सबसे पहले संगम में डुबकी लगाई और उसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनको सम्मानित किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने 5 सफाई कर्मियों के अपने हाथों से पैर धोए. इसके बाद उन्हें अंगवस्त्र देकर उनका आभार जताया और धन्यवाद किया. मोदी ने गंगा पंडाल में स्वच्छाग्रहियों और सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने दो नाविकों, राजू निषाद और लल्लन निषाद को भी पुरस्कार दिया.
पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पीतल की थाली में पैर धोए. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की.
पीएम मोदी ने कहा, 'सफाई कर्मियों के योगदान से इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई. दिव्य कुंभ को भव्य कुंभ बनाने में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मियों का रहा है. कुंभ में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, ये बड़ी जिम्मेदारी थी'
स्वच्छताकर्मियों के पैर धोने के बाद पीएम मोदी ने उनके पैरों को तोलिये से साफ किया और फिर उन्हें सम्मानित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि सफाईकर्मियों के चरण धुलकर जो वंदना की उसका अहसास जिंदगी भर रहेगा. उनका और सभी का स्नेह हमेशा बना रहेगा, मैं आपकी इसी तरह सेवा करता रहूं यही मेरी कामना है.
पीएम मोदी के प्रयागराज कुंभ आगमन को सियासी गलियारे में लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू के बाद कुंभ में डुबकी लगाने वाले दूसरे पीएम हैं.