top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PM नरेन्द्र मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

PM नरेन्द्र मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार


सियोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह बहुत सम्मान की बात है कि इस वर्ष मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है कि जब हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं। पीएम मोदी यह पुरस्कार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि भारत के लोगों के लिए है, जो सफलता भारत ने पिछले 5 वर्षों में हासिल की है, वह 130 करोड़ लोगों के कौशल द्वारा संचालित है।
यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सियोल में शांति पुरस्कार लेने के बाद कही। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से भारत में महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश के गरीब तबकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मोदी ने कहा कि सोल ओलंपिक से कुछ सप्ताह पहले, अल-कायदा नामक एक आतंकी संगठन का गठन किया गया था। आज, कट्टरता और आतंकवाद ग्लोबलाइज हो गए हैं और वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में भारत, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में सबसे आगे है। ऐतिहासिक रूप से लो कार्बन फूटप्रिंट के बावजूद, भारत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Leave a reply