top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << हिमाचल प्रदेश में हुआ हिमस्‍खलन, आईटीबीपी के पांच जवानों की मौत, 1 लापता

हिमाचल प्रदेश में हुआ हिमस्‍खलन, आईटीबीपी के पांच जवानों की मौत, 1 लापता



किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में तिब्बत सीमा के निकट बुधवार को हिमस्खलन की चपेट में आकर भारत-तिब्बत सीमा बल (आईटीबीपी) के पांच जवानों की मौत हो गई । वहीं एक जवान लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि तिब्बत की सीमा से लगे शिपकिला के निकट ग्लेशियर की स्लाइड में आईटीबीपी के कम से कम छह जवान दब गए। सूत्रों के अनुसार, जब यह हादसा हुआ उस वक्त आईटीबीपी के जवान पानी की पाइपलाइन ठीक कर रहे थे। दुर्घटनास्थल प्रदेश की राजधानी से लगभग 350 किलोमीटर दूर है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना पर दुख जताया है और राहत और पुनर्वास कार्य के लिए आईटीबीपी को पूरा सहयोग देने का वादा किया है।

Leave a reply