महाराष्ट्र में एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके, सुबह दिल्ली में भी हुए थे महसूस
पालघर। बुधवार को देश के कई हिस्सों में भूकंप का कंपन महसूस किया गया। दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में भी हल्की तीव्रता के झटके आए। महाराष्ट्र के पालघर में सुबह 10 बजकर 14 मिनिट में पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.9 थी। इसके बाद एक बार फिर दोपहर 01 बजकर 24 मिनिट और 01 बजकर 28 मिनिट पर झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 और 3.1 मापी गई।
महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई गई है। सुबह 7.59 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र यूपी का बागपत शहर था। लोगों ने कहना है कि उन्होंने 10 सेकंड तक कंपन महसूस किया। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
6 फरवरी को भी आया था भूकंप
इससे पहले बीती 6 फरवरी को हिमाचल, जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हिमाचल के लाहुल-स्पीति जिला के उदयपुर व केलंग में मंगलवार दोपहर 3:55 बजे और मंडी जिले में शाम 7ः33 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
कश्मीर में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इससे किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। चंडीगढ़ में भी मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का पता चलते ही लोग अपने ऑफिस और घरों से बाहर की तरफ दौड़े थे। यह झटके 4 से 5 मिनट तक महसूस किए गए।