कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में मेजर सहित 4 जवान शहीद
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ प्रारंभ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि दो से तीन आतंकी छिपे होने के समाचार मिले हैं।
सुरक्षाबलों ने लगातार आतंकवादियों को घेर लिया और गोलियां चलाई जा रही है। आतंकी घर में छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबल उस मकान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने जोर से फायरिंग करते हुए मकान से बाहर की तरफ भागते हुए जवानों पर गोलियां चलाई । इस हादसे में एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र को सेना ने चारों ओर से घेर लिया गया है।