पुलवामा हमले के बाद घबराया पाकिस्तान अब दे रहा ऐसे जवाब ..
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अब अपनी करतूत को छिपाने की कवायद शुरू कर दी है। इस्लामाबाद में विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने रविवार को अफ्रीका और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के सदस्य देशों के साथ बैठक की है। इसमें पाकिस्तान के रुख के बारे में जानकारी दी है। पुलवामा हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के बारे में भी अवगत करावाया गया। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की बेचैनी है कि फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) उसे ब्लैक लिस्टेड में नहीं डाल दें।
पिछली बैठक में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट में शामिल किया था। इस बैठक में भारत सहित दुनिया के अन्य देशों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों द्वारा धन उगाही और बैंकिंग सिस्टम के उपयोग करने के सबूत दिए थे। यदि पाकिस्तान ब्लैक लिस्टेड हो जाता है तो वह आर्थिक मोर्च पर बहुत कमजोर हो जाएगा।
पाकिस्तान ने रविवार को भारत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमले से थोड़े समय के भीतर ही बिना किसी जांच के भारत ने पाकिस्तान पर आरोप जड़ दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत है तो हमें साझा करें, हम तुरंत इस पर कार्रवाई करेंगे।
आपको यह बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, स्लोवाकिया, स्विडन, फ्रांस, स्पेन और भूटान सहित 25 देशों के साथ बैठक की थी। वहीं, अमेरिका, चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सऊदी अरब, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश आदि देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी।