महिला ने दिए विज्ञापन, चाहिए ऐसा व्यक्ति जो उसके जीवन के फैसले ले, सैलरी मिलेगी 2 लाख
जब कई चीजों का विकल्प सामने हो और उनमें से किसी एक को चुनना हो, तो यह कुछ लोगों के लिए बहुत आसान होता है। वहीं, कुछ लोगों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होता है। कुछ लोग इस बात को लेकर उलझे रहते हैं कि वह जो विकल्प चुन रहे हैं, उसका परिणाम क्या होगा। ऐसे ही एक महिला अपने फैसलों से इतनी परेशान हो गई है कि उसने अपनी जिंदगी के फैसले लेने के लिए किसी को हायर करने का विज्ञापन दिया है।
मजेदार बात यह है कि इसके लिए आपको दो हजार पाउंड (करीब दो लाख रुपए महीने) मिल सकते हैं। बस, आपको करना यह होगा कि इसके बदले में उस महिला के जीवन के फैसले लेने होंगे। ब्रिस्टल की रहने वाली इस गुमनाम महिला ने अपनी जिंदगी का कंट्रोल दूसरे के हाथ में देने का फैसला किया है।
ब्रिस्टल की महिला ने Bark.com पर दिएक विज्ञापन में कहा है कि खासतौर पर यह साल खराब बीतने के बाद उसने अपने जीवन के फैसले लेने के लिए किसी को हायर करने का फैसला किया है। महिला ने विज्ञापन में लिखा है- यह अजीब लग सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने लिए फैसले लेने वाले किसी व्यक्ति की जरूरत है।
विज्ञापन में महिला ने हाल ही में अपने साथ बीती कुछ भयानक घटनाओं के बारे में लोगों को बताया। उसने लिखा कि उसने अपने एक दोस्त को पैसे उधार दिए थे, जो डूब गए। न्यूजीलैंड में बैकपैकिंग के दौरान पैसे नहीं होने की वजह से वह फंस गई ती। पूर्व पार्टनर से दुर्व्यवहार किया और घर जाने के लिए शॉर्टकट लेने पर गड़बड़ हो गई।
महिला ने आगे लिखा है कि मैं स्पष्ट रूप से अपने सही फैसले लेने में पूरी तरह से असमर्थ हूं। मेरी मां भी इसका मजाक उड़ाती है। ऐसा लगता है कि हर हफ्ते कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ी मेरे साथ होती है और अब मैं इससे तंग आ गई हूं। खुद के "काफी आध्यात्मिक" होने का दावा करने वाली महिला स्वीकार करती है कि उसे एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक की तलाश है, जो एक महीने के लिए उसके साथ जुड़कर अपने जीवन को पटरी पर ला सके।