महिला ने पंजाब भेजा पार्सल, पहुंच गया चाइना
चंडीगढ़ में पोस्ट ऑफिस की गड़बड़ी के चलते एक पार्सल पंजाब की जगह सीधे चाइना पहुंच गया। इसकी वजह यह थी कि पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारी फरीदकोट स्थित चैना (Chaina) इलाके को चीन समझ बैठे। इस गलती की वजह से अब चंडीगढ़ के जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) पर सेवाओं में कमी के लिए 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
पार्सल में भेजी थीं ब्लड प्रेशर की दवाइयां
चंडीगढ़ की रहने वाली बलविंदर कौर को अपनी मां के लिए पंजाब स्थित फरीदकोट के पते पर ब्लड प्रेशर की दवाइयां भेजनी थीं। इसके लिए उन्होंने पोस्टल सेवा में मां के घर का पूरा पता और पिन नंबर भी दिया था। हालांकि, पार्सल कभी उनकी मां के पास पहुंचा ही नहीं बल्कि पोस्ट करने के 13 दिन बाद बॉक्स उनके पास वापस आ गया।
इसके बाद कौर ने जब इंटरनेट पर कन्साइनमेंट नंबर से पार्सल को ट्रैक किया, तो सामने आया कि पार्सल चाइना के बीजिंग तक जा चुका था। पोस्ट होने के 9 दिन तक बॉक्स चंडीगढ़ से दिल्ली और फिर चीन तक गया। इसके बाद अगले चार दिन में यह भारत वापस लौटा दिया गया।
भ्रम की वजह से हुई गलतीः पोस्ट ऑफिस
कौर ने इस लापरवाही की शिकायत चंडीगढ़ के कंज्यूमर फोरम में की। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने बॉक्स में लिखा एड्रेस तक नहीं पढ़ा। इसके जवाब में जनरल पोस्ट ऑफिस ने एक कानून का हवाला देते हुए किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई से इनकार कर दिया। अधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह सिर्फ भ्रम की वजह से हुआ और पोस्ट ऑफिस की तरफ से सर्विस में कोई कमी नहीं थी।
कंज्यूमर फोरम ने लगाई फटकार
पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों की दलील पर फोरम ने कहा कि अपनी गलती मानने के बजाय जिम्मेदार लोग शिकायतकर्ता को ही दोषी ठहरा रहे हैं। वे ऐसे दर्शा रहे हैं, जैसे शिकायत करने वाले ने खुद ही जानबूझकर स्पेलिंग अपने मन से बनाकर लिख दी हो।
फोरम ने कहा कि यह पोस्ट ऑफिस का रूटीन बन गया है। जज ने जनरल पोस्ट ऑफिस को 2500 रुपए मुआवजे के तौर पर और 2500 रुपए केस में हुए खर्च के लिए चुकाने का आदेश दिया।