मुलायम सिंह बोले-मोदी फिर से बने पीएम, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगा दिया धन्यवाद
लखनऊ. मुलायम सिंह ने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है कि नरेंद्र मोदी को ही अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने यह बयान 16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के आखिरी दिन दिया। इस पर लखनऊ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से जगह-जगह पोस्टर लगाकार नेताजी को धन्यवाद दिया गया है।
उधर, मुलायम के सबसे खास माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का दावा है कि उनसे यह बयान दिलवाया गया है। वहीं, राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि नेताजी का बयान भ्रम पैदा करने वाला है।
आजम बोले- बयान सुनकर दुख हुआ
आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत दुख हुआ यह बयान सुनकर। यह बयान उनके (मुलायम के) मुंह में डाला गया है। यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है।’’
अमर सिंह ने कहा- कुछ लोग चाहते हैं मोदी शांत रहें
अमर सिंह ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह यादव का यह बयान भ्रम पैदा करने के लिए है। चंद्रकला और राम रमन, जिन्होंने मुलायम और मायावती दोनों के मार्गदर्शन में नोएडा को लूटा और बच गए। वह चाहते हैं मोदीजी इस मामले में शांत बने रहें।’’
मुलायम ने क्या कहा था?
मुलायम सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा था, ‘‘मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया। मैं चाहता हूं और मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप (मोदी) दोबारा प्रधानमंत्री बनें।’’