गुर्जर आंदोलन के चलते आज नहीं चलेगी ये 24 ट्रेनें
नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन से बुधवार को 31 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी। वहीं, गुरुवार को 24, शुक्रवार को नौ और शनिवार को तीन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जिससे ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं।
14 फरवरी) को निरस्त रहने वाली मुख्य ट्रेनें
देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020/19019) हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस (22918) मेरठ सिटी-मंदसौर लिक एक्सप्रेस (29020) कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी (12059/12060) बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस (19061) बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस (19019) बांद्रा टर्मिनल-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12471)
हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर इंटरसिटी (12963) मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023) बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (12925) मंदसौर-मेरठ लिक एक्सप्रेस (29019) इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12415/12416) अजमेर-राजेंद्र नगर जियारत एक्सप्रेस (12396) उदयपुर निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस (12964) हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल (12908) ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस (19806)
मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस (12903/12904) श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस (12474)
15 फरवरी) को निरस्त रहने वाली ट्रेनें : देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (19020) मेरठ सिटी-मंदसौर लिक एक्सप्रेस (29020)
बांद्रा टर्मिनल-कालका पश्चिम एक्सप्रेस (22925) पाटलीपुत्र-उदयपुर हमसफर (19670) मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टैंपल (12903/12904) बांद्रा टर्मिनल-कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस (12471/12472)
16 फरवरी को निरस्त रहने वाली ट्रेनें : फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस (19024) अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस (12926) कालका-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस (22926)