DTH New Guidelines: TV चैनल चुनने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक बढ़ी, जारी रहेगा पुराना प्लान
नई दिल्ली। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ग्राहकों को टीवी चैनल चुनने के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी है। टीवी दर्शक अब 31 मार्च तक अपने पुराने प्लान को जारी रख सकते हैं।
बता दें कि टीवी चैनल के चुनने की डेडलाइन 29 दिसंबर थी जिसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई थी। बीते एक फरवरी को ट्राई का नया नियम लागू हुआ था, जिसके तहत ग्राहक अपने पसंदीदा टीवी चैनल चुन सकेंगे। उन्हें सिर्फ उन्हीं चैनलों का शुल्क चुकाना होगा।
क्या है ट्राई का नया नियम
ट्राई के केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स के लिए लागू हो रहे नए नियम में कहा गया है कि वह उपभोक्ताओं पर टीवी चैनल थोप नहीं सकता है, बल्कि दर्शकों के पास टीवी चैनलों चुनने की आजादी होगी।
वे जिन चैनलों को देखना चाहते हैं, उन्हें उन्हीं चैनलों का शुल्क देना होगा। इसके लिए सभी ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनलों को अलग-अलग उपलब्ध कराना होगा और अलग-अलग शुल्क तय करना होगा।
ब्रॉडकास्टर चाहें तो चैनलों के बुके भी उपलब्ध करा सकते हैं। उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार चैनल या बुके चुन सकते हैं।
टीवी स्क्रीन पर हर चैनल की अधिकतम मूल्य लिखी होगी। कोई भी केबल या डीटीएच ऑपरेटर ब्रॉडकास्टर की ओर से तय कीमत से अधिक नहीं ले सकता है।