फिर सामने आया किसान कर्ज फर्जीवाड़ा
बैतूल। जिले की आदिम जाति सहकारी समितियों में लगातार फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। नया गड़बड़झाला भीमपुर ब्लाक की दामजीपुरा सहकारी समिति में उजागर हुआ है। इसकी जांच की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस सहकारी समिति में किसान कर्ज माफी के कारण गड़बड़ी सामने आ रही है, जिन लोगों के पास एक इंच जमीन भी नहीं है उन्हें सहकारी समिति में किसान बताकर लाखों का कर्ज बांट दिया। इस फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए किसान कर्ज माफी का सहारा लिया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि किसान कर्ज माफी के लिए सहकारी समिति में बकायादारों की जो सूची जारी की गई है उसमें जिन किसानों के द्वारा कर्ज जमा कर दिया है उसे जमा न करते हुए बकायादार बताया है। इतना ही नहीं किसानों को फसल बीमा की राशि अब तक प्रदान नहीं की गई है। ग्राम बटकी के कृषक मानसिंग ने बताया कि उसके नाम पर एक इंच भी जमीन नहीं है और उसे कर्जदार बताया जा रहा है। इसी तरह झाकस के किसान भूता ने 30 हजार रुपए का कर्ज लिया था लेकिन सूची में 1 लाख 26 हजार रुपए बकाया दर्शाए जा रहे हैं।
सहकारी समिति से जुड़े ग्राम जोगली, हिड़ली, परतापुर, गोबरबेल, हरदादादू, बाटलाखुर्द, पाली समेत अन्य गांवों के 29 किसानों ने उन पर बिना कर्ज लिए ही कर्जदार बताए जाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा 28 ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल बीमा का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। ज्ञापन में कलेक्टर से मांग की गई है किसहकारी समिति के सभी खातों की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर किसानों के साथ न्याय किया जाए।