पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
रायपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रायगढ़ से करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे रायगढ़ के कोड़ातरई में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह 10.05 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
पांच मिनट स्र्कने के बाद वे 10.10 बजे हेलीकाप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां आमसभा को संबोधित करने के बाद डेढ़ बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। यहां पांच मिनट स्र्कने के बाद वे बंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम की जगदलपुर, बिलासपुर, महासमुंद, अंबिकापुर में सभा हो चुकी थी। रायगढ़ में एक भी सभा नहीं होने के कारण संगठन ने यहां सभा कराने का निर्णय लिया है।
सीएम ने पत्र लिखने के बाद बदला समीकरण
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी का दौरा आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले गुस्र्वार को पत्र भेजा। बघेल ने लिखा कि उनकी इच्छा है, पीएम के स्वागत के लिए उपस्थित रहें। आठ फरवरी को ही उन्हें वित्त मंत्री की हैसियत से राज्य सरकार का बजट सदन में प्रस्तुत करना है।
एक ही दिन दोनों दायित्व के निर्वहन में कठिनाइयां आ रही हैं। इस कारण प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ प्रवास आगे बढ़ाएं। देर रात मोदी का संशोधित कार्यक्रम आया, जिसमें वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इससे पहले वे झारसुगुड़ा से रायगढ़ आने वाले थे।