पीएम मोदी 8 फरवरी को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यहां रायगढ़ में उनकी जनसभा होगी। पीएम के दौरे के मद्देनजर पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
मंगलवार को एसपीजी की टीम ने कोड़ातराई में सभा स्थल का जायजा लिया। बुधवार को पुलिस के तीन हजार जवान कार्यक्रम के लिए माकड्रिल करेंगे।
झारसगुड़ा से आएंगे मोदी
पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होकर झारसगुड़ा के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकाफ्टर से सीधे रायगढ़ के कोड़ातराई के सभा स्थल आएंगे। इसके लिए मैदान में ही हेलीपेड बनाया जा रहा है।