पीएम का 'मिशन कश्मीर', जम्मू-कश्मीर सहित लद्दाख में करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू, कश्मीर और लद्दाख जाएंगे और करीब 44 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों की नींव का पत्थर रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे। इसके प्रधानमंत्री पंच-सरपंचों के साथ सीधी बातचीत भी करेंगे। संसदीय और विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम होगा। हालांकि प्रधानमंत्री कश्मीर और लेह भी जाएंगे, लेकिन जम्मू के विजयपुर में रैली अधिक अहम होगी।
रैली मंच का थीम अबकी बार फिर मोदी सरकार है, जिससे पता चलता है कि रैली के जरिए प्रधानमंत्री चुनावी बिगुल फूंकेंगे। चूंकि भाजपा का जनाधार जम्मू में है और पार्टी के दो सांसद जम्मू संभाग से ही चुने गए हैं। इसके अलावा पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 25 सीटें हासिल कर इतिहास रचा था। इसलिए पार्टी का जम्मू पर अधिक ध्यान रहेगा और करीब 35 हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों का नींव रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देजनर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मंच तैयार हो चुके है। वाटर प्रूफ पंडाल लग चुका है। करीब 75 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। विजयपुर में एम्स वाले ग्राउंड में ही समारोह और रैली होगी। इसके लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच जिला प्रशासन की तरफ से तैयार किया गया है और दूसरा प्रदेश भाजपा ने किया है।
एम्स सहित प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखने और उद्घाटन समारोह की प्रक्रिया इलेक्ट्रानिक तरीके से होगी। दूसरे मंच से प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। पूर्व विधायकों और जिला प्रधानों को कार्यकर्ताओं और लोगों को रैली स्थल पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देश भाजपा प्रधान रविद्र रैना और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बैठकें कर प्रधानमंत्री के दौरे में रैली को सफल बनाने की तैयारियां का जायजा लिया। पार्टी के प्रदेश महासचिव युद्धवीर सेठी ने भी अन्य नेताओं के साथ विजयपुर में समारोह स्थल का दौरा किया।
यह है पीएम का कार्यक्रम
-प्रधानमंत्री सीधा लेह जाएंगे। -लेह से जम्मू के विजयपुर में करीब 11 बजे पहुंचेंगे। -जम्मू के बाद वह श्रीनगर जाएंगे। -श्रीनगर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। जम्मू के प्रोजेक्ट : 1- विजयपुर में रखेंगे एम्स की नींव का पत्थर। 2- परगवाल-इंद्री पट्टन, ज्योड़ियां में चिनाब नदी पर पुल के नींव का पत्थर रखेंगे। 3- देविका और तवी नदी में प्रदूषण मुक्त प्रोजेक्ट के नींव का पत्थर रखेंगे। 4- आइआइएमसी के उत्तरी क्षेत्र के कैंपस के नींव का पत्थर रखेंगे। 5- 624 मैगावाट की पनबिजली परियोजना के नींव का पत्थर रखेंगे। 6- यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी कठुआ का उद्घाटन। 7- 850 मैगावाट रतले पनबिजली परियोजना की नींव का पत्थर रखेंगे। 8- चनैनी-सुद्धामहादेव सेक्शन की नींव रखेंगे। 9- जम्मू अखनूर फोर लेन की नींव भी रखेंगे। 10-उज्ज मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट के लिए भी रखेंगे नींव। 11- आइआइएम जम्मू की भी रखी जाएगी नींव। 12- सुदंरबनी डिग्री कॉलेज की भी रखी जाएगी नींव। 13- आइआइटी मेन कैंपस का होगा उद्घाटन।
श्रीनगर में प्रोजेक्ट
1- एम्स अवंतीपोरा (कश्मीर) में रखेंगे नींव का पत्थर। 2- जालंधर-सांबा-राजोरी-शोपियां-अमरगढ़ ट्रांसमिशन का उद्घाटन। 3- सौभाग्य योजना के तहत एक सौ प्रतिशत हर घर में बिजली योजना का उद्घाटन। 4- ग्रामीण बीपीओ सुविधा का उद्घाटन। 5- गादंरबल में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन। 6- कश्मीरी विस्थापित कर्मचारियों के लिए गांदरबल में ट्रांजिट सुविधा की नींव का पत्थर रखेंगे। 7- दो माडल डिग्री कॉलेजों कुपवाड़ा और बारामुला में रखेंगे नींव का पत्थर।
लेह के प्रोजेक्ट
1- लेह और कारगिल में लद्दाख विश्वविद्यालय का लोकार्पण। 2- लेह एयरपोर्ट में टर्मिनल इमारत की नींव रखेंगे। 3- श्रीनगर-अलस्टेंग-द्रास-कारगिल25-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम जनता को समर्पित करेंगे। 4- नौ मैगावाट दाह पनबिजली परियोजना का उद्घाटन। 5- लद्दाख में नए पर्यटक और ट्रैकिंग मार्ग खोलेंगे।