top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ऋषि कुमार शुक्‍ला CBI के नए निदेशक बने

ऋषि कुमार शुक्‍ला CBI के नए निदेशक बने


नई दिल्ली । ऋषि कुमार शुक्‍ला सीबीआइ के नए निदेशक बने। शुक्‍ला 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। ये मध्‍यप्रदेश कैडर के हैं और डीजीपी रह चुके हैं। चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को ही इसके संकेत दिए। नए सीबीआइ प्रमुख के चयन के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति बैठक में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के साथ खड़गे भी शामिल हुए थे।

 बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि शनिवार को चयन समिति की बैठक हो या न हो, सीबीआइ निदेशक की नियुक्ति का फैसला हो जाएगा। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि खड़गे ने बैठक में कुछ नामों पर लेकर आपत्ति जताई थी। अधिकारियों ने यह भी कहा था कि सरकार कांग्रेस की आपत्तियों को दरकिनार कर जल्द ही नए सीबीआइ निदेशक की घोषणा कर सकती है। इससे पहले 24 जनवरी को हुई समिति की पहली बैठक भी बेनतीजा रही थी। बता दें कि आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद 10 जनवरी से ही सीबीआइ प्रमुख का पद रिक्त पड़ा है।

Leave a reply