Budget 2019: बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा-अंतरिम बजट महज ट्रेलर, चुनाव के बाद देश में बढ़ेगा विकास
नई दिल्ली। बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा-12 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट है। यह सिर्फ बजट का ट्रेलर है, जो चुनावों के बाद भारत को विकास की राह पर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी है। मध्यम वर्ग से लेकर मजदूरों तक, किसानों की वृद्धि से लेकर व्यवसायियों के विकास तक, विनिर्माण से लेकर MSME क्षेत्र तक, अर्थव्यवस्था के विकास से लेकर न्यू इंडिया के विकास तक, इस अंतरिम बजट में सभी का ध्यान रखा गया है।
यह मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग की उदारता और ईमानदारी है जो राष्ट्र को कर प्रदान करता है जिसके माध्यम से योजनाएं बनाई जाती हैं और गरीबों का कल्याण होता है। कराधान से 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को छूट देने की हमेशा मांग थी। हमारी सरकार ने इसे पूरा किया।