top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सीबीआई का नया चीफ चुनने के लिए चयन समिति की बैठक आज

सीबीआई का नया चीफ चुनने के लिए चयन समिति की बैठक आज


नई दिल्ली। सीबीआई के नए निदेशक पर फैसला लेने के लिए चयन समिति शुक्रवार को अहम बैठक करेगी। यह बैठक तीन सदस्यीय चयन समिति के सदस्यों के बीच होगी, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। बता दें कि, मौजूदा समय में सीबीआई बिना निदेशक के काम कर रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में नए सीबीआई चीफ का ऐलान हो सकता है।

इससे पहले 24 जनवरी को चयन समिति की बैठक हुई थी लेकिन उस बैठक में कोई फैसला नहीं निकला था। इस अहम बैठक में पीएम मोदी के अलावा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी शामिल होंगे।
गृह मंत्रालय के सूत्र के अनुसार जिन 11 लोगों का नाम सीबीआई के अगले मुखिया की सूची में शामिल है। सूची में ये 11 नाम सीबीआई में काम करने के अनुभव के आधार पर शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में 1982-85 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का भी नाम शामिल किया गया है। बता दें कि, अस्थाना को सीबीआई के साथ काम करने का अनुभव है।

24 जनवरी की बैठक में पैनल ने समिति के सदस्यों को योग्य उम्मीदवारों के नाम सुझाए थे। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में कहा था कि सरकार ने 70-80 नाम पेश किए। उनके एक्सपीरियंस और करियर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। हमने सभी जरूरी जानकारियां मुहैया कराने की बात कही थी।

 

Leave a reply