Tea बैग में पिन के प्रयोग पर 30 जून से लगेगा प्रतिबंध
नई दिल्ली। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसआई) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर टी (चाय) बैग में स्टैपल पिन का प्रयोग 30 जून से प्रतिबंधित कर दिया है।
एफएसएसआई ने खानपान सामग्री का कारोबार करने वाली कंपनियों से 30 जून से पहले पिन लगे हुए टी बैग का उत्पादन, भंडारण और वितरण पर रोक लगाने को कहा है।
पिछले साल तय हुआ था कि पिन लगे टी बैग का प्रयोग एक जनवरी, 2019 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। कारण है कि चाय के साथ पिन अगर व्यक्ति के पेट में चला गया तो इससे काफी परेशानी पैदा हो सकती है।
तब खानपान का कारोबार करने वाली कंपनियों ने टी बैग की लागत में वृद्धि और मशीनों की कम उपलब्धता का हवाला दिया था। एफएसएसआइ ने स्पष्ट कर दिया है कि अब और छूट नहीं दी जा सकती। छूट सिर्फ उन्हीं संस्थाओं को दी जा सकती है जो तथ्यात्मक तौर पर आने वाली बाधा और उसे दूर करने के लिए तय समय के बारे में जानकारी देंगे।