top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का तीखा हमला-''मुझे गाली दें लेकिन देश की उन्नति में बाधन न बनें.'

विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का तीखा हमला-''मुझे गाली दें लेकिन देश की उन्नति में बाधन न बनें.'



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु और केरल का दौरा किया. मदुरै, कोच्चि और त्रिशूर में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने मदुरै में एम्स का शिलान्यास किया और तंजावुर व तिरुनेलवेली स्थित मेडिकल कॉलेज में सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक का शुभारंभ किया. उधर कोच्चि में ऑयल रिफाइनरी प्लांट के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई.

सबसे पहले मदुरै उसके बाद कोच्चि और अंत में उन्होंने त्रिशूर में जनसभा को संबोधित किया. त्रिशूर में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों और नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'जब देश के विकास के लिए किसी सकारात्मक एजेंडे की बात होती है तो हमारा विपक्षी पार्टी के नेता दिवालिया हो जाते हैं. उन सब में मोदी के खिलाफ नफरत भरी है. उनका दिन मोदी को गाली देने से शुरू होता है और गाली देने से खत्म होता है.' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सबसे चिंता की बात यह है कि क्या कांग्रेस और क्या वापमंथी, सबको किसी भी संस्था के लिए कोई सम्मान नहीं रहा. उनके लिए हरेक संस्था जैसे सेना, पुलिस, सीबीआई, कैग..सबकुछ गलत है लेकिन वे सही हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे गाली दें लेकिन देश की उन्नति में बाधन न बनें. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुझे गाली दें लेकिन किसानों को न बरगलाएं. मुझे गाली दें लेकिन युवाओं के लिए अवसर पैदा करने में रोड़ा न बनें. हमें गाली दें लेकिन हमारे गरीबों को नुकसान न पहुंचाएं.'

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पिछली सरकारों के लिए महत्वपूर्ण नहीं था और न ही इसे प्राथमिकता में रखा जाता था लेकिन हमारी सरकार का यह कोर मुद्दा है. 2014 में 38 फीसदी शौचालय बनाए गए जो आज बढ़कर 98 फीसदी हो गए हैं.

सबरीमाला मुद्दे पर उन्होंने कहा, सबरीमाला मंदिर के मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. देश के लोग देख रहे हैं कि केरल की वामपंथी सरकार में केरल की संस्कृति के खिलाफ कितना अनादर है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपसे कह रहा हूं कि कांग्रेस और न ही कम्युनिस्टों को महिला सशक्तीकरण से कोई लेनादेना है. अगर होता तो ये लोग तीन तलाक विधेयक का विरोध न करते. भारत में कई महिला मुख्यमंत्री हुई हैं लेकिन उनमें कोई महिला कम्युनिस्ट नेता बनी क्या?'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उन्होंने (विपक्ष) चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. विदेशी धरती पर हमने उन्हें लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए देखा. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. कांग्रेस को इन मुद्दों पर देश को जवाब देना होगा. कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोकतंत्र की बात करते हैं जो सबसे बड़ा मजाक है. आज केरल में क्या हो रहा है. लोग राजनीतिक विचारधारा को लेकर मारे जा रहे हैं. अब यह मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. ये लोग अब भी आपातकाल के दौर में जी रहे हैं.'

कांग्रेस और कम्युनिस्ट को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और लेफ्ट भ्रष्टाचार में साझीदार हैं. तीन साल से कम समय में कई एलडीएफ मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा है. यूडीएफ का सोलर स्कैम सब जानते हैं. कांग्रेस ने हमारे सिस्टम को चौपट किया है. दो दशक पहले हमारे वैज्ञानिक नंबी नारायण को अपने स्वार्थ के लिए फंसा दिया गया लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया है.  '

इससे पहले मदुरै में उन्होंने रैली की. इस रैली को लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज माना जा रहा है. इस रैली में प्रधानमंत्री ने उन नेताओं और लोगों को आड़े हाथ लिया जिन्होंने 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण की आलोचना की है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस राज्य में कुछ लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा कर रहे हैं.' पीएम ने महागठबंधन पर भी प्रहार किया और कहा कि 'चौकीदार' को हटाने के लिए विपक्षी पार्टियां अपने मतभेद भुलाकर एक हो गई हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और वंशवाद से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है, यहां तक कि ऐसे लोग विदेश में भी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण का कोटा सामान्य वर्ग के पिछड़े लोगों के लिए है और इससे मौजूदा आरक्षित दलित, ओबीसी और आदिवासियों के कोटे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सबको शिक्षा और रोजगार मिले इसके लिए ईडब्लूएस कोटा लाया गया. यह फैसला इस प्रकार लिया गया कि पहले से दलित, ओबीसी और आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण पर इसका कोई असर न पड़े.' पीएम मोदी ने कहा कि 'यह दुर्भाग्य की बात है कि तमिलनाडु में कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए अविश्वास और संदेह का माहौल बना रहे हैं. ऐसे लोगों के नकारात्मक प्रचार से दूर रहें और सावधान रहें.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में डीएमके और अन्य विपक्षी दलों ने 10 फीसदी कोटे का विरोध किया है. उनका कहना है कि सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर ही आरक्षण दिया जाना चाहिए न कि गरीबी के आधार पर. डीएमके ने सवर्ण आरक्षण के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई भी राजनीतिक विचारधारा जो गरीबों का विरोध करती हो उससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला, इसलिए हमें ऊंच-नीच और हमारा-तुम्हारा के कॉनसेप्ट को छोड़ना होगा.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार भाई-भतीजावाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाने के लिए कई कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने देश को लूटा है, उसे कठघरे में खड़ा किया जाएगा, चाहे वह देश में हो या विदेश में.' मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदम से दिल्ली से लेकर मद्रास तक खलबली मची है और जो लोग सरकारी ठेके, योजनाओं में मोटी रकम कमाते थे, वे नतीजे भुगत रहे हैं. इसी कारण वे सभी एकसाथ आर रहे हैं.' प्रधानमंत्री का निशाना कांग्रेस और डीएमके गठबंधन की ओर था.

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ये लोग सभी मतभेद भुलाकर इस चौकीदार को हटाने पर लगे हैं लेकिन डर और भय से ऐसे लोग जितना बड़ा समूह बना लें, नरेंद्र मोदी गरीबों के उतना ही करीब जाएगा. मैं तमिलनाडु और मदुरै के युवाओं से अपील करता हूं कि भय की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों को नकार दें.'

मदुरै में एम्स का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण जल्द होगा. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में रोजगार और सही इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए तीन लोकसभा क्षेत्रों पर एक मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में 9 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं जिनमें 47 लाख तमिलनाडु में हैं.

इसके बाद प्रधानमंत्री केरल में कोच्चि पहुंचे और बीपीसीएल में ऑयल रिफाइनरी के एक इंटीग्रेटेड प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों को याद किया और कहा कि उनके कठिन परिश्रम के बिना समय पर यह काम नहीं हो पाता. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ गरीबों को एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं और 'गिव इट अप' योजना के तहत तकरीबन 1 करोड़ लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी छोड़ी है. प्रधानमंत्री ने इस सभा में यह भी बताया कि देश बड़ी तेजी से दुनिया में ऑयल रिफाइनरी का हब बनता जा रहा है. 

Leave a reply