top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार युवाओं का IS से जुड़े होने का शक

महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार युवाओं का IS से जुड़े होने का शक


मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ठाणे के मुंब्रा से चार व औरंगाबाद से पांच युवाओं को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे लैपटॉप, मोबाइल और धार्मिक किताबों को जब्त किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन लोगों पर आतंकी संगठन आईएस से जुड़े होने का शक है।

पुलिस के अनुसार, सभी युवा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़े हैं। इनमें एक इंजीनियर है और भिवंडी के एक संस्थान में काम करता है। एक अन्य अच्छा फुटबालर है। एटीएस ने औरंगाबाद में सभी आरोपितों के घरों में तीन घंटे तक छापेमारी की और सामग्री जब्त की। पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उनके पास से मिले भाषणों में कथित रूप से युवाओं को भड़काने वाले बयान हैं।

हिरासत में लिए गए एक आरोपित के भाई ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि युवाओं ने कुछ भी गलत किया है। एटीएस अधिकारियों ने हम लोगों से कहा है कि वे सिर्फ पूछताछ के लिए उन लोगों को ले जा रहे हैं।"

पीएफआइ औरंगाबाद के अध्यक्ष सैयद कलीम ने कहा कि हम युवाओं के लिए शैक्षणिक और रोजगारपरक कार्यक्रम करते रहते हैं। पुलिस को इनकी जानकारी होती है। उसने कभी आपत्ति नहीं जताई।

Leave a reply