top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आतंकवादी रच रहे गणतंत्र दिवस पर देश को दहलाने की साजिश, देश के कई राज्‍यों में अलर्ट जारी

आतंकवादी रच रहे गणतंत्र दिवस पर देश को दहलाने की साजिश, देश के कई राज्‍यों में अलर्ट जारी



नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी दिल्ली और बेंगलुरु में आत्मघाती हमला कर सकते हैं।

पाकिस्तानी आतंकी संगठन के इस मंसूबे के बारे में इंटेलीजेंस ने दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

पूरी दिल्ली, खासतौर पर नई दिल्ली इलाके में चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवानों व पैरामिलिट्री की तैनाती कर दी गई है। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) ने अलर्ट में बताया है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे यहां के भीड़भाड़ वाले बाजारों में आत्मघाती हमला कर सकते हैं।

अलर्ट में आइबी ने दिल्ली के चांदनी चौक समेत इलेक्ट्रिक के बड़े बाजारों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका जताई है। अलर्ट के बाद दिल्ली के सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करते रहें। गणतंत्र दिवस तक दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए सभी ईमानदारी से मेहनत करें।

उन्होंने सभी गेस्ट हाउसों व होटलों में ठहरने वाले लोगों के साथ ही बाहर से आने वाली सभी कॉलों पर भी नजर रखने को कहा है। स्पेशल सेल व स्पेशल ब्रांच को पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा गया है।

Leave a reply