top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << उत्‍तराखंड में स्‍कूल भवन ढहा, अगले 24 घंटों में इन राज्‍यों में बारिश की संभावना

उत्‍तराखंड में स्‍कूल भवन ढहा, अगले 24 घंटों में इन राज्‍यों में बारिश की संभावना


 देश के कई राज्‍यों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम बदल गया है। उत्‍तर भारत में पूरी तरह से मौसम परिवर्तन हुआ है और बारिश हो रही है।
इस बीच मध्‍यप्रदेश के नीमच की मनासा तहसील के कई गांवों में सुबह ओले के साथ हल्की बारिश हुई। ताजा अनुमान बताते हैं कि 23 जनवरी को भी बारिश की संभावना है।
वेदर फोरकास्‍ट एजेंसी स्‍कायमेट के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर भारी बारिश और मध्‍यम हवा चलने की संभावना है।
कश्‍मीर, हिमाचल और उत्‍तराखंड में इस दौरान बर्फबारी के अलावा बारिश होने की भी संभावना बन रही है।पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।
इस बीच समाचार है कि उत्‍तराखंड के चमोली में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की इमारत गोपेश्वर में इस क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद ढह गई। उत्तराखंड प्रशासन ने भारी वर्षा और हिमपात की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों के लिए आज अवकाश घोषित किया था।
दिल्ली-एनसीआर में जहां सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी वहीं हिमालय क्षेत्र मंगलवार को भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मंगलवार सुबह बारिश के दौरान घने बादलों के चलते घुप अंधेरा छाया हुआ है। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश हो रही है।
फसलों के लिए फायदेमंद
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खिचड़ के अनुसार इस बार पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने के कारण अच्छी बारिश की संभावना है।
मैदानी क्षेत्रों में होने वाली यह बारिश सभी तरह की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस बारिश के दौर के बीतने के तुरंत बाद घना कोहरा छाने के आसार हैं।
राजस्‍थान और यूपी में दिखेगा चक्रवात का असर
ईरान और अफगानिस्तान में उठे चक्रवात का असर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में दिखाई देने वाला है। 21 से 23 जनवरी तक बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
दिल्‍ली में प्रदूषण के बीच बारिश
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शनिवार को 378 दर्ज हुआ। दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही हालात बिगड़ने लगे थे। मंगलवार को भी कुछ राज्यों में हवाएं काफी तेज चलेंगी। साथ ही ओले पड़ने की बात भी कही जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन आ सकता है। उत्तरी दिशा से नमी वाली हवा दिल्ली में दस्तक देगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस तरह की मौसम की परिस्थिति बनेगी, जिसके बाद दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। इसके अलावा दिल्ली में ओले भी इन दोनों दिनों में पड़ सकते हैं। इसके बाद 25 जनवरी को भी बारिश की संभावना है।

Leave a reply